जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़: उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित सभागार मे नीति आयोग अंतर्गत संचालित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के सूचकांक प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि पोर्टल पर एंट्री सूचकांक से संबंधित समुचित प्रतिवेदन हर माह के 10 तारीख तक करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में प्रगति कम है, उनमें समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। विभागीय समन्वय को और सशक्त बनाने पर भी जोर दिया गया। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, बुनियादी ढांचे, ग्रामीण विकास एवं कौशल विकास सहित अन्य क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि एवं बुनियादी ढांचे से संबंधित सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ लागू किया जाए, ताकि आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंडों की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें